गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। जगत प्रहरी द्वारा वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर की बदतर हालत तथा गंदगी से संबंधित मामला प्रकाशित किये जाने का असर 26 अक्टूबर को देखने को मिला। जब नगर परिषद हाजीपुर की टीम नालियों की सफाई में युद्ध स्तर पर प्रयास करती दिखी।
जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर की प्रातः 9 वजे से नगर परिषद हाजीपुर द्वारा बहुत दिनों के बाद शिवाजी रोड से नगर परिषद कार्यालय तक जाने वाली बागदुल्हन के नाला की उड़ाही का काम शुरू किया गया। उक्त सफाई कार्य मे वार्ड जमादार हरिश्चंद्र सफाई कर्मचारियों से नाला की उड़ाही शुरू कराया।
11 बजे के लगभग नगर परिषद के सिटी मैनेजर अभिताभ कुमार रत्नाकर स्थित नगर पृष्ठ के अभियंता जेसीबी के साथ पँहुचे। इस रोड में नाला उड़ाही में कुछ लोगों द्वारा अपने सामने पक्का स्लैब ऊंचा कर रख देने और स्लैब हटा कर सफ़ाई कार्य में सफाई कर्मियों को नाला साफ नही करने दे रहे थे, जिस वजह से नाला जाम होकर नाला का गन्दा पानी सड़क पर महीनों से फैला था।
सिटी मैनेजर ने रहिवासियों को समझ बुझा कर नाले के सभी स्लेव को जेसीबी से हटवा दिया। साथ ही नाले पर से अतिक्रमण हटवा कर सफाई कार्य शुरू करवाया। सफाई कार्य मे सामाजिक कार्यकर्ता राजू यादव के अलावे अन्य युवकों ने भी अपना योगदान दिया।
बताया जाता है कि सिटी मैनेजर और उनके साथ आये अभियंता शाम 5 वजे तक नाले की सफाई करवाते रहे। रहिवासियों द्वारा छठ से पूर्व नाला सफाई होने के कारण नाले के गाद की वजह से सड़क से आने जाने में होने वाली परेशानी से सिटी मैनेजर को अवगत कराया गया।
सिटी मैनेजर ने नाले के गाद को ट्रैक्टर से बाहर भिजवा दिया। सिटी मैनेजर ने स्थानीय रहिवासियों से नाले में कचरा नही फेंकने की अपील भी की।सिटी मैनेजर ने रहिवासियों से आग्रह किया कि कचड़ा नगर परिषद की ठेला गाड़ी या कचरा गाड़ी में हीं रखे।
सिटी मैनेजर ने यह भी कहा कि नगरपरिषद अपने सीमित साधन में हाजीपुर शहर को स्वच्छ रखने का प्रयास कर रही है। अगर हाजीपुर के 50 प्रतिशत मकान और दुकान मालिक कचड़ा सड़क पर या नाली में नहीं फेंके तो गन्दगी की समस्या नही होगी।
292 total views, 1 views today