एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा फुसरो मुख्य मार्ग पर जारंगडीह खुली खदान मुहाना के समीप 29 अप्रैल को कोयला लदा ट्रक की ठोकर से वैगन आर कार पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में कार सवार चालक बाल बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह निवासी भामसं नेता अमरनाथ साहा के अनुज अनुप कुमार 29 अप्रैल की दोपहर जारंगडीह से कथारा अपनी वैगन आर कार क्रमांक-JH09BC/9325 से जा रहे थे। कार स्वयं अनुप चला रहा था। तभी ट्रक ने आकर उसके कार को जोरदार ठोकर मार दी।
इस संबंध में भुक्तभोगी कार चालक ने बताया कि वे जैसे हीं आरआर शॉप बंद डिस्पेंसरी से आगे बढ़े कि अचानक दाईं ओर जारंगडीह क्वायरी से कोयला लदा ट्रक क्रमांक-JH02BL/7091 ने उनकी गाड़ी को जोरदार ठोकर मार दिया।
जिसके कारण कार के दाहिने तरफ का दोनों दरवाजा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ हीं गेट का शीशा चकनाचूर हो गया तथा लुकिंग ग्लास व् स्टीयरिंग भी क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि पता करने पर उन्हें बताया गया कि उक्त कोयला लदा ट्रक जारंगडीह निवासी पुरषोत्तम महतो का है।
426 total views, 2 views today