धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh Block) के हद में जमुनिया डैम के समीप बंद पान गुमटी (पान दुकान) में अल्टो कार घुस गया। संयोगवश चालक उक्त घटना में बाल-बाल बच गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल की सुबह नौ बजे के आस पास बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां की तरफ से आ रही अल्टो कार अनियंत्रित होकर बंद गुमटी में घुस गया। घटना का कारण ड्राइवर शराब पीकर एवं झपकी ले रहा था।
हालांकि कार में बैठे किसी व्यक्ति को कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। लेकिन दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान के मालिक आठ हजार रुपये का नुकसान बताया।
जानकारी के अनुसार इस दौरान विष्णुगढ़ से कुसुंबा अपने साइकिल से घर जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति को अपने चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर वृद्ध व्यक्ति का सर फटने से घायल हो गया।
अल्टो कार के चालक अपने को हजारीबाग संत कोलंबस कॉलेज का प्रोफेसर एवं मांडू विधायक (MLA) जयप्रकाश भाई पटेल का ममेरा भाई बताया (हालाकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाया है)। कार चालक ने गुमटी के मालिक को आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कर दिया जाएगा। उसके बाद दुर्घटनाग्रस्त अल्टो कार को अपने साथ ले गया।
377 total views, 2 views today