प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक कोष से पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी के वार्ड दो में बन रही ढक्कन युक्त पक्का नाली की ऊपरी भाग (ढक्कन) की बीते 22 दिसंबर की देर रात ढलाई की गई। ढलाई के दूसरे दिन 23 दिसंबर को प्रातः कई जगह टूटे हुए स्थिति में देखा गया।
इस संबंध में मुहल्ले के कई महिला-पुरुष से पूछे जाने पर बताया कि रात को लावारिश अवस्था में विचरण कर रहे कई मवेशी ढक्कन के ऊपर चढ़ गए थे, जिस कारण कई स्थलों पर ढक्क्न धंस गया है। बताते हैं कि, सूचना के बाद योजना के लाभुक सदस्यों की ओर से क्षतिग्रस्त हुए स्थलों की मरम्मती कर दी गई। इस संबंध में वार्ड सदस्य पति अजीत रविदास ने बताया कि देर रात को ढलाई स्थलों की सुरक्षा नही किए जाने के कारण ही आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है।
76 total views, 8 views today