प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी एरिया के एसडीओसीएम (SDOCM) कल्याणी परियोजना के कारीपानी आउटसोर्सिंग पैच में बीते 24 जून को घटित घटना में पोकलेन ऑपरेटर की हुई मौत मामले मे दूसरे दिन 25 जून को डीजीएमएस कोडरमा रीजन डीएमएस ए के मिश्रा एवं सीसीएल मुख्यालय रांची से आए आईएसओ मनीष मोहन की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। टीम में शामिल अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।
डीएमएस एके मिश्रा ने पोकलेन ऑपरेटर महेंद्र यादव के सहयोगियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। मौके पर एरिया सेफ्टी ऑफिसर एके शर्मा, संबंधित परियोजना के पीओ कुमार सौरभ, मैनेजर शैलेश प्रसाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
173 total views, 1 views today