कुर्ला पूर्व का डिवाइडर खतरनाक

जनता की गढ़ी कमाई में सेंध

मुश्ताक खान/ मुंबई। मुंबईकरों की गढ़ी कमाई को मनपा के अधिकारी कैसे लूटाते हैं, इसकी ताजा मिसाल कुर्ला पूर्व (Kurla East) के एस जी बर्वे मार्ग पर सहज ही देखने को मिलेगा। करीब डेढ़ दो माह पहले इस मार्ग पर डिवाइडर बनाया गया था। लेकिन अब उसे तोड़ कर जनता की सुविधाओं को दरकिनार कर नुकीले लोखंड की फैंसिंग लगाई जा रही है, जो की बेहद खतरनाक है।

बता दें की पहले मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे की फैंसिंग भी ऐसी ही थी। लेकिन हादसे व खतरे को देखते हुए नुकीले फैंसिंग को रेलवे ने निकलवा दिया। वहीं मनपा के एल विभाग में खतरनाक फैंसिंग लगाया जा रहा है। सौंदर्यीकरण के नाम पर नेहरूनगर परिसर में जो डिवाइडर बने हैं, उससे स्थानीय जनता की परेशानियां बढ़ गई है।

मनपा एल विभाग की हद में आने वाले कुर्ला पूर्व नेहरूनगर स्थित एसजी बर्वे मार्ग (Nehru nagar, S.G.Barve Marg) का सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सुरक्षा के मद्देनजर लोखंड के खतरनाक नुकीली फैंसिंग लगाई जा रही है। बता दें की फैंसिंग लगाने में भी काफी भेद-भाव किये जाने की बात सामने आई है।

कुर्ला पूर्व की घनी आबादी वाले श्रमिकनगर और अली बिलाल सोसायटी के लोगों को अब रोड क्रॉस करने के लिए कम से कम 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। बताया जाता है की नुकीले फैंसिंग से यहां के बुजुर्गों के साथ-साथ राहगीरों के लिए समस्याएं खड़ी हो गई है।

शॉर्ट कट अपनाते लोग

बता दें की लोखंड के खतरनाक नुकीले फैंसिंग लगने के बाद भी बूढ़े बुजुर्गों के अलावा चाय, ढूध व अन्य फेरीवाले लंबी दूरी तय करने के बाजाय शॉर्टकट अपना रहे हैं। ऐसे में हादसों से इंकार नहीं किया जा सकता। चूंकि इसी रास्ते से ऑटो रिक्शा, टैक्सी और बेस्ट बसों के अलावा निजी वाहन भी चलते हैं।

फैंसिंग लगाने में भेद भाव

जागृतिनगर के आगे हर सोसायटियों व दुकानों को ध्यान में रखकर रास्ता छोड़ा गया है। यहां के लोगों की मांग है की मनपा द्वारा बनाई गई फैंसिंग के नुकीले हिस्से को काटा जाए। इसके अलावा अन्य सोसायटियों की तरह हम लोगों की सोसायटी के सामने कम से कम चल कर पार होने की जगह दी जनि चाहिए ।

गौरतलब है की कुर्ला पूर्व स्टेशन से जागृतिनगर के मोड़ तक लगभग एक से डेढ़ सौ मीटर लंबे नुकीले लोखंड की फैंसिंग मनपा द्वारा लगाई जा रही है। जो की बेहद खतरनाक है। इसकी गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। रोड क्रासिंग रास्ते के मुद्दे पर मनपा के सब इंजीनियर गवली से बात की गई। लेकिन शनिवार होने के कारण इस मामले का कोई हल नहीं निकल पाया।

 577 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *