गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले के नए जिलाधिकारी के रूप में यसपाल मीणा आये हैं। प्रीति दिन जिले के किसी न किसी क्षेत्र में भ्रमण कर सरकारी संस्थाओं की जांच कर रहे हैं। इनके आने के बाद जिले के हर पंचायत में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम शुरू हुए हैं। इससे जनता के मन में थोड़ी सी आस जगी है कि जनता का काम होगा।
जानकारी के अनुसार नये जिलाधिकारी मीणा के कार्यभार ग्रहण करने के साथ हीं सरकारी कर्मचारियों के कार्यशैली में सुधार देखा जा रहा है। जनता का थोड़ा बहुत काम अब बिना कुछ लिये दिए भी हो रहा है। मीणा जैसे जिले में दो चार अधिकारी और हो जाय तो जनता का कल्याण हो सकता है।
बताया जाता है कि 28 जुलाई को वैशाली प्रखंड के हद में चिंतामणिपुर पंचायत के हेमन उच्च विद्यालय प्रांगण में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी यशपाल मीणा एवं वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिले के अन्य पदाधिकारियों के अलावे प्रखंड प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
यहां कुल 31 विभागों के काउंटर लगाए गए थे, जहाँ कुल 384 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 70 आवेदनों का निष्पादन ऑन स्पॉट कर दिया गया। सबसे अधिक 144 आवेदन ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त हुए। वहीं खाद्य आपूर्ति के 87 एवं राजस्व विभाग के 40 आवेदन प्राप्त हुए।
यहां जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा इस तरह के आयोजनों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का रहिवासियों से आह्वान किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा जन शिकायतों के समाधान को लेकर जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता के बारे में भी बताया गया।
207 total views, 1 views today