संवेदनशील 287 स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिले में ईद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसे लेकर 287 संवेदनशील स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ हीं जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा चुकी है।
जानकारी के अनुसार सभी अनुमंडल अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में 21 अप्रैल को जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों को यह जानकारी दी गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यगण का स्वागत किया गया। पूर्व में सभी पर्वो को भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी का धन्यवाद किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मीणा ने कहा कि इस बार पर्व-त्यौहार के अवसर पर रहिवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह उत्साह देखते हुए तैयारी भी इसी के अनुरूप होनी चाहिए। जिला प्रशासन इसके लिए मुकम्मल तैयारी कर रहा है, परन्तु ईद को मनाने वाली समितियों के द्वारा भी समुचित तैयारी कर ली जाय।
इसके लिए पर्याप्त संख्या में वालंटियर्स रखा जाय एवं इनका नाम निकट के थाना को उपलब्ध करा दिया जाय। इस अवसर पर विधि व्यवस्था सुचारू रखने के लिए प्रशासन के साथ वोलेन्टीयर्स मिलकर कार्य करें।
जिलाधिकारी के द्वारा शांति समिति के सदस्य गण से उनकी तैयारियों एवं प्रशासन से उनकी अपेक्षा के विषय में जानाकरी प्राप्त की गयी। इस पर सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने खुलकर चर्चा की। जिलाधिकारी द्वारा उनकी बातों को ध्यान से सुना गया और सभी को ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सहयोग करने की अपील की गयी।
मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि चाँद के दृष्टिगोचर होने पर ईद का त्योहार मनाने की परंपरा रही है। इसको देखते हुए सभी संवेदनशील स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्ति 21 अप्रैल के अपराह्न से ही आगामी 24 अप्रैल के पूर्वांहन तक के लिए की गयी है। यह प्रतिनियुक्ति कुल 287 स्थानों पर की गयी है।
बताया गया कि जिला स्तर पर दूरभाष संख्या-06224-260220 पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिस पर सूचनायें दी जा सकेंगी। इसके लिए पालीवार तीन पालियों में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
सभी थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। हाजीपुर शहरी क्षेत्र एवं महुआ, महनार तथा लालगंज के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में पुलिस बल की पर्याप्त उपलब्धता है। सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अतिरिक्त नमाज अदा करने की अवधि में वरीय पुलिस पदाधिकारी गतिशील रहेंगे।
उन्होंने कहा कि रहिवासी अफवाहों से सावधान रहें और सोशल मीडिया पर चल रहे अपुष्ट खबरों की बिना सत्यता की जाँच किये उसको फॉरवार्ड नहीं करें, बल्कि इसकी सूचना प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बहुत ही सतर्कता रखने की जरूरत है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रवि रंजन, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, वैशाली जिला के सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ वैशाली जिला के सभी प्रखंडों से विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
111 total views, 1 views today