सौ लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करे-बी साँईराम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) बी.साइराम ने बोकारो जिला के हद में बीएंडके के विभिन्न खदान निरीक्षण के साथ करगली मे पौधशाला का उद्घघाटन किया। यहां वे श्रमिक प्रतिमा का अनावरण महाप्रबंधक कार्यालय एवं सेवानिवृति सम्मान समारोह ऑफिसर्स क्लब करगली मे शामिल हुए।
इस अवसर पर डीटी (पीएंडपी) ने कहा कि कोयला उत्पादन के लक्ष्य को समय से पूरा करें। साई राम ने परियोजना विस्तारिकरण, उत्पादन क्षमता आदि पर विस्तार से चर्चा की। डीटी ने कहा कि सीसीएल अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। कंपनी को सरकार, स्थानीय विस्थापित, श्रमिक प्रतिनिधि और सभी स्टेकहोल्डर्स का सहयोग मिलता आ रहा है।
उन्होंने कोयला उत्पादन, प्रेषण, खदान विस्तार, पर्यावरण मंजूरी एवं भूमि संबंधित मुद्दों पर विस्तार से जानकारी ली। साथ ही एरिया के सौ लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने को कहा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी संसाधन की जरूरत होगी मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव, पीओ राजीव कुमार, केडी प्रसाद और बी पी साहू, एसओ (पी) राजीव कुमार, सटाफ आफिसर कुमार सौरभ, एएफएम जी चौबे, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स, प्रेक्षा मिश्रा, क्षेत्रीय सलाहकार और कल्याण समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
279 total views, 1 views today