प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओभर ब्रीज निर्माण (Over Bridge construction) शुरू करने, रेल कारखाना में पीओपी निर्माण शुरू करने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर एवं केबल स्थान से कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन को मंजूरी देने समेत अन्य मांगों को लेकर 20 अक्टूबर को डीआरएम कार्यालय पर आहूत धरना को रेल विकास मंच के संयोजक शत्रुघ्न पंजी ने खराब मौसम का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया है।
इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 19 अक्टूबर को रेल विकास मंच के नेता सह आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह देते हुए कहा कि मौसम ठीक होने पर बैठक कर धरना की अगली तारीख नये सिरे से घोषित किया जाएगा।
451 total views, 1 views today