एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar District Deputy commissioner) मंजुनाथ भजंत्री से 2 दिसंबर को सत्संग कॉलेज के छात्र विलाश वर्णवाल ने मुलाक़ात कर अपने द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट की।
इस दौरान उपायुक्त भजंत्री ने विलाश की बनाई पेंटिंग की तारीफ़ के साथ ही उसका उत्साहवर्धन किया। उपायुक्त ने विलाश को बेहतर भविष्य की शुभकामनाओं के साथ आने वाले दिनों में पूरी लगन और मेहनत से निरंतर आगे बढ़ते रहने की बात कही।
544 total views, 1 views today