उपायुक्त द्वारा जरूरतमंदों के बीच बांटा गया कंबल
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी ने 19 दिसंबर की देर रात शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा किए गए अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त चौधरी ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए आम जनों, राहगीरों दुकानदारों आदि के सहूलियत को ले विभिन्न चौक-चौराहो, व्यस्ततम सड़कों आदि पर अलाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है।
इस बाबत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है। ठंड को देखते हुए उन्हें नियमित अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है।
इस क्रम में उपायुक्त चौधरी ने अलाव ताप रहे आम जनों से भी बात की। उन्होंने रहिवासियों से अपील किया कि ठंड में बच कर रहे। अनावश्यक घरों से ना निकले। खुले आसमान के नीचे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा, इसलिए जरूरी एहतियात बरतें।
इस अवसर पर जगह-जगह उपायुक्त एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। ज्ञात हो कि आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण लगातार किया जा रहा है। उन्होंने चेक पोस्ट चास, महावीर चौक, राम मंदिर आदि जगहों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल भी वितरित किया।
ध्यान देने योग्य पहलू है कि ठंड में रात गुजारने वाले गरीबों को बेसब्री से सरकारी कंबल का इंतजार रहता है। लाभुकों ने सरकार एवं प्रशासन के ससमय इस पहल की सराहना की। मौके पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती व अन्य उपस्थित थे।
427 total views, 1 views today