भू-अर्जन/अतिक्रमण/मुआवजा आदि को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी ने 8 दिसंबर को प्रोजेक्ट मानीटरिंग ग्रुप पोर्टल (पीएमजी) के तहत सूचीबद्ध परियोजना से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति व ग्राउंड जीरों पर व्याप्त समस्याओं के निष्पादन को लेकर बैठक की।
बैठक में अपर समाहर्ता सादात अनवर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार आदि उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने जिला अंतर्गत राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 32, भारत माला योजना, प्रस्तावित वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे, दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन (तलगड़िया-बोकारो रेलवे लाइन दोहरीकरण) से संबंधित परियोजनाओं के लिए स्ट्रक्चर हटाने/भू-अर्जन आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की।
इस क्रम में उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए अनुमंडल पदाधिकारी व अपर समाहर्ता को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सप्ताह भर में दिए गए निर्देश के अनुरूप कार्य प्रगति करने को कहा।
समीक्षा के क्रम में राष्ट्रीय राज मार्ग से संबंधित भू-अर्जन के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के कार्यपालक अभियंता को अंचल कार्यालय को मैन पावर उपलब्ध कराने को कहा, ताकि कार्य में प्रगति लाई जा सके।
उन्होंने प्रस्तावित वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे को लेकर स्थानीय विधायकों, संबंधित पंचायतों के मुखिया आदि को लेकर अगले माह एक कार्यशाला आयोजित करने को कहा।
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन (तलगड़िया-बोकारो रेलवे लाइन दोहरीकरण) को लेकर प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण में चिन्हित भूमि की प्राकृति से संबंधित प्रतिवेदन अंचलाधिकारी चास दिलीप कुमार को समर्पित करने को कहा।
बैठक में सरकारी भूमि, अधिग्रहित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर भी चर्चा की गई। मौके पर उपरोक्त के अलावा डीपीएमयू के संजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
146 total views, 1 views today