एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा (Ramagadh district deputy commissioner madhavi mishra) ने 20 जुलाई को जिला समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग रामगढ़ में कार्यरत अधिकारियों से संक्षिप्त परिचय लेते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी लिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त मिश्रा ने कहा कि किसी भी समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप सभी अधिकारी रामगढ़ जिले में रह रहे बच्चों को सही शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु अपना पूरा योगदान दें।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग द्वारा जिले के बच्चों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे लाभ की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध कराई गई किताबों की जानकारी ली।
उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करने एवं बच्चों को उपलब्ध कराए गए किताबों की जांच करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बच्चों को अभियान के तहत उपलब्ध कराए गए यूनिफॉर्म, स्कूल किट आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त ने लॉकडाउन के दौरान बच्चों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु अब तक किए गए पंजीकरण कार्य की जानकारी सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों एवं अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से ली।
उन्होंने सभी अधिकारियों को इस कार्य में विशेष ध्यान देने एवं निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध जल्द से जल्द शत-प्रतिशत बच्चों का निबंधन कराने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत रामगढ़ जिले में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को शत प्रतिशत योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ देने हेतु आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी कारण से अब तक कुछ बच्चों का बैंक खाता नहीं खुल पाया है तो उस पर भी कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द सभी बच्चों का खाता खुलवाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने रामगढ़ जिला के हद में अलग-अलग प्रखंडों में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने लॉकडाउन के दौरान बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे मिड डे मील के संबंध में हो रहे कार्यों की जानकारी ली एवं राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त को रामगढ़ जिले में लॉकडाउन के दौरान बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाये जा रहे लॉकडाउन ई-पाठशाला डीसी रामगढ़ के यूट्यूब चैनल के संबंध में अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान रिवॉल्यूशनरी यूथ फाउंडेशन (Revolutionari Youth foundation) से अमर कुमार सिंह ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपायुक्त को लॉकडाउन ई-पाठशाला के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी।
उपायुक्त ने रामगढ़ जिले में बनाए जा रहे सेंट्रलाइज किचन के कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, एडीपीओ, एपीओ, एई, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
180 total views, 1 views today