प्रहरी संवाददाता/पाकुड़ (झारखंड)। पाकुड़ जिला उपायुक्त वरुण रंजन (Pakud District deputy commissioner Varun Ranjan) की अध्यक्षता में 17 जुलाई को मनरेगा योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास, किसान क्रेडिट कार्ड, सांसद फंड एवं विधायक फंड की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में मनरेगा अंतर्गत केएमएल फाइल अपलोडिंग, स्कीम पूर्णता, मानव दिवस सृजन, रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बगीया योजना की प्रगति के संबंध में चर्चा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंडों को प्रगति मानव दिवस सृजन बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन की समीक्षा के क्रम में पोस्ट ऑफिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इसे शून्य करने का निर्देश दिया। मौके पर मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई कूप, मनरेगा में महिला भागीदारी बढ़ाने, योजनाओं को पूर्ण करने, मनरेगा के तहत काम करने वाले इच्छुक ग्रामीणों को जॉब कार्ड निर्गत करने आदि पर सभी बीपीओ के साथ समीक्षा किया गया।
उपायुक्त वरुण रंजन द्वारा प्रत्येक बागवानी योजना में सिंचाई कूप और वर्मी कम्पोष्ट पीट बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायतों में एक महिला साईट बनाने का निदेश दिया गया, जहां योजना में भागीदारी सिर्फ महिला की हो।
समिक्षा बैठक में उपायुक्त द्वारा प्रत्येक पंचायत दिवस के दिन सभी रोजगार सेवक को पंचायत सचिवालय में मनरेगा में काम करनेवाले इच्छुक ग्रामीणों को जॉबकार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना, डोभा, तालाब, कुंआ, इत्यादि को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बचे हुए योग्य लाभुकों को स्वीकृति देने हेतु निदेशित किया गया।
डीसी ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सप्ताह में एक बार प्रखंड भ्रमण कर योजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक में जिले के सभी प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2016-20 में पूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त अनमाेल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, आईटीडीए निदेशक मो. शाहिद अख्तर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, सभी बीपीओ समेत अन्य उपस्थित थे।
289 total views, 1 views today