टीका को लेकर अफवाह फैलाने वालो पर करे कड़ी कार्रवाई-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district deputy commissioner) की अध्यक्षता में 4 जून को जिले में वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के उद्देश्य से चल रहे विकेंड ईंटेंसीव कोविड वेक्सिनशन (Weekend Intensive covid vaccination) अभियान के तहत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार चल रहे वैक्सीनेशन कार्यो का बिंदु बार समीक्षा करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंडो के कार्यों की सराहना करते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही कार्य योजना के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन न करने वाले प्रखंडो के अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि लोगों को जागरूक करते हुए टीम भावना और आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि वैक्सीनेशन की गति को बेहतर किया जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए टीकाकरण अति आवश्यक है। ऐसे में आपसी समन्वय और बेहतर रणनीति तैयार करते हुए टीकाकरण को लेकर लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक करें, ताकि लोगों के दिमाग से भ्रम और अफवाहों को दूर किया जा सके। उन्होंने जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर विशेष जागरूकता और बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड का टीका दिया जा सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने सही गति से माॅनिटरिंग व वैक्सिनेशन के कार्यों को लेकर संबंधित वरीय अधिकारियों, नोडल अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को सख्त निदेशित किया कि अपने संसाधनों का शत प्रतिशत उपयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना संक्रमण व वैक्सिन के प्रति जागरूक करें, ताकि वैक्सिनेशन का कार्य करने के अलावा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उपायुक्त ने सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि अपने-अपने प्रखंडो में प्रचार-प्रसार के साथ माइकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि वैक्सीनेशन के साथ लोगों को जागरूक भी किया जाता रहे। उन्होंने जिले के वरीय अधिकारियों को कहा कि धीमी गति से चल रहे चिन्हित प्रखंडो का निरीक्षण कर कार्यों की निगरानी के साथ टीका के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य करें, ताकि जल्द से जल्द शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित की जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच व वैक्सीनेशन को लेकर कुछ अफवाह और भ्रम की स्थिति है। ऐसे में लोगों के मन से कोरोना जांच और वैक्सीनेशन के प्रति भ्रम और असमंजस को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कोविड वैक्सीनशन व कोविड नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करते रहें, ताकि वर्तमान में लोग मास्क कोविड नियमों का अनुपालन, वैक्सीनेशन की जरूरत और अहमियत को समझ सके। इस दौरान बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रशासक देवघर नगर निगम, सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी देवघर/मधुपुर, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, डीआरसीएचओ देवघर, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
293 total views, 1 views today