टेस्टिंग व वैक्सीनशन के प्रति लोगों को करें जागरूक-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिले (Deoghar district) में लगातार बढ़ रहें कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए 24 जुलाई को जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अनुमंडल अस्पताल मधुपुर का रात्रि में 10:30 बजे के बाद औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों, दवाई की उपलब्धता, स्वास्थ्य टीम की उपस्थिति के अलावा कोविड केयर सेंटर के साथ-साथ कोविड संक्रमित मरीजों हेतु बेड की उपलब्धता व पाइपलाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त भजंत्री द्वारा अनुमंडल अस्पताल में कोविड वैक्सीनशन को लेकर किए जा रहे कार्यो व गतिविधियों का जायजा लिया गया। साथ ही कोविड वैक्सिन देने की व्यवस्थाओं के अलावा प्रतीक्षालय, ऑब्जरवेशन रूम, सत्यापन कक्ष का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
कोविड वैक्सिन को लेकर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से बात चीत करते हुए उपायुक्त ने वैक्सिन दिये जाने के दौरान सतर्कता और विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है।
इसमें थोड़ी सी लापरवाही से खतरा काफी बढ़ सकता है। ऐसे में संक्रमण के खतरे से बचने के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल और सामाजिक दूरी, साफ-सफाई का हर हाल में पालन करे। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए कोविड वैक्सिन की भूमिका महत्वपूर्ण है। ऐसे में सभी से अपील होगा की बिना डरे कोविड का टीका लगवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त भजंत्री ने मधुपुर थाना का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत शत प्रतिशत नियमों का अनुपालन व मास्क अर्थदंड अभियान चलाने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने पुलिस के जवानों से बातचीत कर कोविड सुरक्षा नियमों के पालन व कोविड वैक्सीनशन का टीका के प्रति सचेत करते हुए अपनी सुरक्षा के साथ दुसरो को जागरूक और सतर्क करने का निर्देश दिया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सौरव भुवानिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी मधुपुर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
250 total views, 1 views today