एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district Deputy Commissioner) सह-निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा 9 जनवरी को कल्याणपुर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ आवश्यक विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने वेयर हाउस गेट पर लगाये गये सील की जांच करते हुए परिसर में प्रतिनियुक्त जवानों के साथ परिसर व कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं अग्निशमन यंत्रों का अवलोकन करते हुए समय-समय पर फायरबाॅक्स मशीनों की जाँच करते रहने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों के अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के साथ उप-निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खलखो एवं संबंधित दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
249 total views, 1 views today