एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी ने 25 दिसंबर को सेक्टर-4 स्थित कुमार मंगलम स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत उपस्थित थे।
उपायुक्त ने आगामी 29 दिसंबर को आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार जिला स्तरीय आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को लेकर स्टेज, पंडाल आदि निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यरत एजेंसी से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई चूक नहीं हो।
साथ हीं यहां विभिन्न योजनाओं के शिलापट्ट का फ्लैक्स कहां लगेगा, कार्यक्रम स्थल पर कहां कितने विभागों के स्टाल लगेंगे, कितने लाभुक बैठेंगे आदि के संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि को आवश्यक निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि, बीते 16 नवंबर से आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले के विभिन्न पंचायतों/नगर निगम एवं नगर परिषद क्षेत्र में लगातार किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन प्राप्त हजारों आवेदनों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया जा रहा है।
सरकार (Government) द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। इस महाकार्यक्रम के समापन पर जिला स्तरीय भव्य मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 29 दिसंबर को सेक्टर फोर स्थित कुमार मंगलम स्टेडियम में किया जाएगा। इसी को लेकर तैयारी चल रही है।
237 total views, 1 views today