जन्म-मृत्यु का शत प्रतिशत करें ऑन लाइन निबंधन-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district deputy commissioner Kuldeep Choudhary) ने 26 अगस्त को सांख्यिकी विभाग की समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, सभी प्ररीक्ष्यमान उप समाहर्ता आदि उपस्थित थे।
बैठक में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी/सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी ने जन्म – मृत्यु पंजीकरण से संबंधित विस्तृत जानकारी पदाधिकारियों को दी। इस क्रम में बताया गया कि बोकारो जिले में जन्म – मृत्यू निबंधन पत्र जारी करने के लिए कुल 265 केंद्र संचालित है।
जिनमें से 234 केंद्रों पर जन्म-मृत्यू प्रमाण पत्र ऑन लाइन जारी किया जाता है। शेष 31 स्थानों पर ऑफ लाइन जारी होता है। उपायुक्त चौधरी ने शत प्रतिशत केंद्रों पर ऑन लाइन जन्म मृत्यू प्रमाण पत्र जारी करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने इसके पीछे का कारण भी पूछा। बैठक में उपस्थित सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के बाद जो नये पंचायत का सृजन हुआ है, वैसे ही स्थानों पर जन्म मृत्यू का निबंधन ऑफ लाइन मोड में है।
सर्वे में इन पंचायतों का नाम नहीं होने व पोर्टल पर अपटेड नहीं होने के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। यह सभी केंद्र चास, गोमियां एवं बेरमो प्रखंड से संबंधित है। इस मामले में विभाग से पत्राचार किया गया है, उनके द्वारा ऐसे पंचायतों से संबंधित प्रकाशित गजट की मांग की गई थी, जिसे जिला से भेज दिया गया है। उपायुक्त ने दोबारा मुख्यालय से पत्रचार करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित परीक्ष्यमान उप समाहर्ताओं को जन्म मृत्यू के निबंधन केंद्रों का सत्यापन करने का निर्देश दिया। कहा कि जन गणना निदेशालय द्वारा जन्म-मृत्यू पंजीयन के लिए जारी यूजर आइडी कितना सक्रिय है, कितना असक्रिय। जिनके नाम पर संबंधित आइडी जारी किया गया है।
उक्त पदाधिकारी वर्तमान में कार्यरत हैं या नहीं इसकी जांच करें। उन्होंने इस बाबत सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी फ्रांसिस कुजूर व उनकी टीम को परीक्ष्यमान उप समाहर्ताओं को पूर्ण सहयोग करने एवं जरूरी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
218 total views, 1 views today