वैक्सीनेशन अभियान में लोगों को न हो किसी प्रकार की समस्या-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम, बचाव व वैक्सीनशन को लेकर चल रहे कार्यों की प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deputy commissioner Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में 15 मई को किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने वैक्सीनशन को लेकर बिंदुबार चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए हो रही देरी व धीमी गति से चल रहे कार्यों पर रोष प्रकट करते हुए संबंधित वरीय अधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही वैक्सीनशन कार्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा प्रतिनियुक्त अधिकारी को आपसी समन्वय व योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने प्रखंड व पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यो के अलावा वैक्सीनशन सेंटर की संख्या बढ़ाने पर जोड़ देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण और दूसरे चरण के टारगेट ग्रुप के डेटा फीडिंग के काम को प्राथमिकता के तौर पर किये जाने की बात कही, ताकि सही तरीके से वैक्सीनशन कार्य की मोनेटरिंग की जा सके। वही क्यू कॉम्प्लेक्स के अलावा जिला परिषद भवन में वैक्सीनशन कैम्प की व्यवस्था को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला उपायुक्त भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को वैक्सीन लेने के पहले पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन हेतु जागरूक और सहयोग करे, ताकि शत प्रतिशत लोगो को कोविड का टीका दिया जा सके। उपायुक्त ने संबंधित नोडल अधिकारी एवं सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वैक्सीनशन के अलावा कोरोना से संबंधित दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में मुहिम छेड़ें, ताकि शत प्रतिशत नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावे विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन प्लान को और भी बेहतर करते हुए वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि वैक्सीनेशन के संदर्भ में रैपिड रिस्पांस टीम को एक्टिव रखें। साथ ही टीम में सुपरवाइजर, चिकित्सक और आवश्यक संख्या में स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारियों को शामिल करें, ताकि वैक्सीनशन प्रतिशत बढ़ाते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा सके। समीक्षा बैठक के क्रम में कोविड वैक्सीनशन, टेस्टिंग के अलावा कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को लोगों को जागरूक करते हुए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, चिकित्सकों की टीम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
419 total views, 1 views today