एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय से बोकारो जिला (Bokaro district) उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने डायन कुप्रथा उन्मूलन के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर 17 फरवरी को रवाना किया।
जागरूकता रथ जिले के 11 परियोजना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर रहिवासियों को जागरूक करेगी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वीणा कुमारी, सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर, सेविका और तेजस्विनी योजना कर्मी उपस्थित थे।
मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) ने कहा कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य आडियो, विजुअल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बताना कि डायन एक कुप्रथा है। यह एक सामाजिक कुरिती है। एक अपराध है। इससे लोग दूर रहें। डायन नहीं होती है। यह समाज द्वारा रचा गया एक स्वांग मात्र हैं।
सभी को सम्मान के साथ अपना जीवन जीने का अधिकार है। उल्लेखनीय हो कि, समाज कल्याण विभाग द्वारा इन कुरीतियों के विरूद्ध विभिन्न माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जागरूकता अभियान संबंधित प्रखंड एवं परियोजना क्षेत्र में संचालित होगा।
460 total views, 3 views today