जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार एवं वर्ल्ड विजन इंडिया की संयुक्त पहल
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) समाहरणालय परिसर से 13 जुलाई को उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy commissioner Kuldeep choudhary), उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, अपर समाहर्ता सादात अनवर आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पांच जागरूकता रथ को रवाना किया।
यह रथ बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर आम लोगों को वज्रपात से बचाव एवं कोविड टीकाकरण को लेकर जागरूक करेगी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार बोकारो एवं वर्ल्ड विजन इंडिया ए.पी बोकारो की यह संयुक्त यह पहल है।
जागरूकता रथ की रवानगी के अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि सांकेतिक रूप से आज पांच जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। इसमें दो रथ वज्रपात से बचाव को लेकर आम लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि जिले में वज्रपात की घटनाएं काफी होती है।
पिछले दो वर्षों में वज्रपात से काफी जान माल की क्षति हुई है। इसलिए यह जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि कोविड टीकाकरण भी जिले में चल रहा है। कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां है, उन्हें दूर करने के लिए भी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से तीन रथ को रवाना किया गया है। यह रथ भी सभी प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगी।
मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, वर्ल्ड विजन के रुबेन चौहान, अनिल कश्यप, नितिन निहाल, दीपक तिग्गा, कृपावरम, फुलेन्द्र रविदास, सुधीर लकड़ा, एस्तेररानी, इन्द्र्कला कुमारी, बुबाई हालदार, संतोष किस्कू, मिल्टन खलखो आदि उपस्थित थे।
199 total views, 1 views today