बाबा मंदिर प्रांगण से उपायुक्त ने किया खाद्य सामग्री का वितरण

सहयोग की भावना आध्यात्मिक वरदान है-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर जारी लाॅक डाउन के दौरान जिले में रहने वाले असहाय, निर्धन व गरीब परिवारों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसी कड़ी में 23 जून को देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा बाबा मंदिर में पूजा-पाठ कराने वाले पंडा व पुरोहित परिवारों के साथ-साथ मंदिर प्रांगण के आस-पास एवं फूल-विल्व पत्र, पूजा सामग्री बिक्री करने वाले दुकानदारों के बीच खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया गया।

इस दौरान उपायुक्त भजंत्री द्वारा उपस्थित जनों को जानकारी दी गयी कि लॉक डाउन के वजह से बाबा मंदिर प्रांगण में लोगों के प्रवेश को निषिद्ध कर दिया गया है, जिससे तीर्थ पुरोहित समाज के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में पूजा-पाठ और फूल-विल्व पत्र बिक्री करने वाले छोटे-छोटे दुकानदार काफी प्रभावित हुए हैं। ऐसे में इनके कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास करते हुए जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन द्वारा खाद्यान्न सामग्रियों व सुखा राशन का वितरण किया जा रहा है, ताकि इससे इनकी कुछ मदद हो सके। उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर कार्यालय से लगातार खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा एवं आगे आवश्यकतानुरूप जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों की हर संभव मदद की जायेगी।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि कोराना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं इसके संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कार्य किया जा रहा है। यहाँ रह रहे गरीब, मजदूर तबके एवं लॉक डाउन से प्रभावित निःसहाय व्यक्तियों को आवश्यक सुविधा पहुँचाने हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इस मुश्किल की घड़ी से निपटने हेतु जिला प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों व विभिन्न समाजसेवी लोगों व स्वयं सेवी संस्थाओं से भी इसमें सहयोग आपेक्षित है।

जो दातागण स्वेच्छा से खाद्य सामग्रियों यथा गेहूं, चावल एवं अन्य राशन सामग्री सहयोग स्वरूप दान देना चाहते हैं, वे आगे आयें और फूड ग्रेन बैंक में अपना दान देकर सहयोग करें, ताकि उनके सहयोग से इस कार्य को और भी अच्छी तरह से संचालित किया जा सके। इस दौरान बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, प्रशिक्षु आईएएस अनिकेत सच्चान, बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

 234 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *