फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro deputy commissioner Rajesh singh) ने 15 जनवरी को गरगा डैम पहुंचकर डैम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि गरगा डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही बीएसएल प्रबंधन के साथ मिलकर कार्य करेगा ताकि इस डैम को पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी अनुकूल बनाया जा सके। डैम परिसर में नौका विहार जैसी सेवाएं भी आम लोगों के लिए प्रदान करने हेतु बीएसएल प्रबंधन के साथ मिलकर काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बोकारो जिला में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसको ध्यान में रखते हुए बोकारोवासियों के लिए डैम के सुंदरीकरण हेतु कार्य किया जाएगा। डैम परिसर की सफाई बीएसएल प्रबंधन तथा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास एवं श्रमदान के माध्यम से किया जाएगा। औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर ज्ञान रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन सहित जिला के आला अधिकारीगण उपस्थित थे।
240 total views, 1 views today