एस.पी.सक्सेना/बोकारो। वर्ष 2020 से 2021 तक समूचे विश्व के लिए काफी कठिन एवं चुनौतीपूर्ण समय रहा है। कोविड-19 महामारी में पूरे विश्व में लोगों को संक्रमित किया है। संक्रमण के परिणाम स्वरूप कई लोगों का असमय निधन हो गया। वैसे परिवार जिन्होंने अपने परिवारजनों को खोया है। यह समय उनके लिए ज्यादा कठिन है, परंतु इस कठिन समय में समूचे विश्व के लोग और बोकारो जिले के लोग भी उनके प्रति सहानुभूति रखते हैं।
बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district Deputy Commissioner Rajesh Singh) ने ऐसे शोक संतप्त परिवारों के लिए एवं जन आत्माओं के लिए जिनका प्राण इस वैश्विक महामारी में चली गई है। उनकी आत्मा की शांति के लिए 14 जून को पूर्वाहन 11 बजे 2 मिनट का मौन रखने एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया है। इसमें कोई भी जाति धर्म के लोगों को अपने इष्टदेवता से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह साबित करें कि इस महामारी काल और इस संकट काल में हम सभी उनके साथ हैं। इस हेतु उपायुक्त सिंह ने जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को 2 मिनट का मौन रखने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने पुलिस अधीक्षक बोकारो को भी उनके सभी कार्यालय एवं सभी थानों में 2 मिनट का मौन रखने को कहा है।
उपायुक्त राजेश सिंह ने जिले वासियों से अपील की है कि शोक संतप्त परिवारों के लिए एवं जन आत्माओं के लिए जिनका प्राण इस वैश्विक महामारी में चली गई है, उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखने का अनुरोध किया है। साथ ही साथ कहा है कि जो व्यक्ति जहाँ कहीं भी रहे वहीं से उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखने का काम करें।
312 total views, 1 views today