सुखे पेड़ काटने की मांग दे रहा है घटना की संकेत 

फिरोज आलम जैनामोड बोकारो। जरीडीह थाना क्षेत्र (Jaridih police station Area) अन्तर्गत राजधानी मुख्य मार्ग बहादुर पुर स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने काफी दिनो से सीसम का पेड़ सुखकर किसी बड़े खतरे को अंजाम देने के लिए खड़ा है। इस पेड़ को काटने के लिए पूर्व में भी अंचल अधिकारी से अनुरोध किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी कोई साकारात्मक पहल नहीं किया गया बता दे की उक्त स्थल से अगर सूखा पेड़ समय रहते नही हटाया गया तो बडी घटना घट सकती हैं क्योंंकि भीड़-भाड़ वाले हैं बाजार अस्पताल 11 हजार वोल्ट तार नजदीक से गुजरा जब की ट्रांसफार्मर भी बगल में लगा है कई पास में होटल भी है जिसके कारण आदमी का आना लगा रहता हैं! इस पेड को काटने की मांग क्षेत्रीय ग्रामीणों व  समाजसेवी सह भाजपा नेता मनोज ठाकुर अजीत कुमार बलराम महतो, सतीश चंद्र राय, धनन्जय रजवार, सुनिल महतो आदि के द्वारा किया गया है।

 

 338 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *