एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कृषि, पशुपालन, मतस्य, दुग्ध, उद्योग आदि से संबंधित किसानों से जुड़े समस्याओं को लेकर 13 अगस्त को समस्तीपुर सर्किट हाउस में आ रहे बिहार विधानसभा कृषि उद्योग विकास समिति के अध्यक्ष सुदामा प्रसाद को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस आशय का निर्णय 12 अगस्त को शहर के मालगोदाम चौक स्थित माले जिला कार्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा से जुड़े किसानों की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार तथा संचालन जिला सचिव ललन कुमार ने किया।
इस अवसर पर सुनील कुमार, उमेश राय, अनील चौधरी, अरूण राय, जयंत कुमार, वीरेंद्र चौधरी, माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार आदि ने बैठक में विचार व्यक्त किया।
बैठक में नफरत की राजनीति के खिलाफ संविधान एवं लोकतंत्र बचाने को लेकर आगामी 15 अगस्त को प्रखंडों में किसानों द्वारा आजादी मार्च निकालने समेत अन्य कई सांगठनिक एवं आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।
100 total views, 1 views today