एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। देवघर में आगामी 7 एवं 8 नवम्बर को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन (Indian Journalist Federation) राज्य के मुख्य सचिव व सीसीएल के सीएमडी से मिला। इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व् राष्ट्रीय सचिव आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
जानकारी के अनुसार इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल युनियन के राष्ट्रीय सचिव बी के प्रसाद सोनी के नेतृत्व में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मिलकर पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया। साथ हीं उचित कार्रवाई का आग्रह किया।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा आगामी 7-8 नवंबर को झारखंड के देवघर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मलेन में शामिल होने का आग्रह किया। मौके पर प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के प्रदेश संयोजक अमर कुमार मिश्रा, नवल किशोर सिंह, गोपाल कृष्ण झा शामिल थे।
वहीं युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिमल थंब के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सीसीएल के सीएमडी पी एम प्रसाद से मुलाकात कर उनसे सहयोग मांगा। साथ ही राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्हें आमंत्रित किया गया।
उक्त जानकारी फेडरेशन के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार ने देते हुए कहा कि उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि जितना संभव हो पाएगा वो करेंगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक शैलेन्द्र कुमार झा, राष्ट्रीय सचिव बी. के. सोनी, झारखंड प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार, प्रदेश संयोजक अमर कुमार मिश्रा, गोपाल झा और नवल किशोर सिंह मौजूद थे।
398 total views, 1 views today