रैयत विस्थापितों की बैठक में धारदार आंदोलन का निर्णय

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। विस्थापित समस्या समाधान को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक 20 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में कथारा फूटबॉल मैदान (Kathara Football Ground) परिसर में आयोजित किया गया। अध्यक्षता मो.इस्लाम ने किया।

बैठक में मोर्चा द्वारा सर्वसम्मति से रैयतों, विस्थापितों एवं मजलूमों की त्वरित समस्याओं के समाधान के लिए धारदार आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। साथ हीं मोर्चा के विस्तार और सदस्य संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया।

बैठक में रैयत विस्थापित मोर्चा शाखा जारंगडीह द्वारा एक नवम्बर को कथारा जीएम कार्यालय के समक्ष विशाल आमसभा कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर मो.बेलाल, मो.आबिद हुसैन, मो.अकील अंसारी, मो.शमी अहमद, मो.रशीद, मो.जाफर अली, सद्दाम अंसारी, मुमताज अंसारी, मनीर अंसारी, ताहिर हुसैन, मो. सफीक अंसारी, नौशाद अंसारी, रहमान अंसारी, उस्मान अंसारी सहित चलकरी, खेतको, असनापानी, बड़वाबेड़ा, नूरी नगर आदि ग्रामीण हलको के पचास से अधिक विस्थापित रैयत उपस्थित थे।

 188 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *