एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के चकमोतीपुर निवासी उमाशंकर दास के 19 वर्षीय पुत्र शिवम् कुमार का 28 सितंबर को करीब 10 बजे दिन में जल जीवन हरियाली पार्क में नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गई।
आनन-फानन में स्थानीय रहिवासियों ने उसे स्थानीय जीवन सहारा नर्सिंग होम में ईलाज के लिए लाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक के मौत की खबर पाकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
घटना को लेकर भाकपा माले (Bhakpa Male) ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस के रंजन गुप्ता, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने जीवन सहारा अस्पताल जाकर मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया। माले नेता ने मृतक के परिजन को आपदा राहत कोष से 5 लाख रूपये मुआवजा देने समेत अन्य सरकारी लाभ देने की मांग प्रखंड प्रशासन से की है।
212 total views, 1 views today