सीवरेज साफ करने चेम्बर में उतरे सफाई कर्मी की मौत, दूसरे की स्थिति गंभीर

सिंदरी के एल टाइप कॉलोनी की घटना, धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाजरत

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में सिंदरी के शहरपुरा एल टाईप कॉलोनी स्थित सीवरेज के गटर सफाई में उतरे सफाई कर्मी जितेन हरिजन की जहरीली गैस से मौत हो गई। वहीं उसे बचाने उतरे दूसरे सफाई कर्मी कन्हैयालाल की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है।

रहिवासियों के अनुसार चैंबर में उतरने के साथ ही सफाई कर्मी जितेन गैस के प्रभाव में आ गया था और छटपटाने लगा था। जितेन को छटपटाता देख कन्हैयालाल उसे बचाने के उद्देश्य से खुद चैंबर में उतरा और वह भी छटपटाने लगा।

मोहल्लावासियों ने तत्काल 108 नंबर डायल कर एम्बुलेंस बुलाया। साथ ही सिंदरी पुलिस और स्थानीय रहिवासियों की मदद से कन्हैयालाल और जितेन को चैंबर से बाहर निकाला गया। उक्त घटना की खबर पाकर स्थानीय रहिवासी गोपाल हरिजन के अलावा परसबनिया पंचायत के मुखिया राजाराम रजक, वार्ड क्रमांक 55 के निवर्तमान पार्षद साहेब राम हेम्ब्रम, माले नेता सुरेश प्रसाद और शिमल रवानी सहित दर्जनों गणमान्य घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

मृतक के भाई गोपाल हरिजल ने बताया कि वह पूर्व में नगर निगम कर्मी था और उसे गटर की जानकारी थी। उन्होंने बताया कि सुबह जितेन से फोन किये थे, परंतु उसका मोबाइल बंद आ रहा था। मुखिया मानु रजक ने बताया कि मृतक 36 वर्षीय जितेन हरिजन नगर निगम का पहले कर्मचारी था और विवाहित था। उसकी कोई संतान नहीं है।
बताया जाता है कि, पुलिस दोनों सफाईकर्मियों को एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दी है, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद जितेन को मृत घोषित कर दिया, जबकि कन्हैयालाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 43 total views,  43 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *