प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना के हद में अटका के एक तालाब में तैरता हुआ युवक का शव 29 नवंबर की सुबह ग्रामीणों द्वारा देखा गया। शव देखने के बाद बगोदर पुलिस को इसकी सुचना दी गई।
जानकारी के अनुसार सुचना मिलते ही बगोदर प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। शव की शिन्ख्यात गोरहर थाना के हद में गोरहर गाँव के शिवा टोला का शिवलाल मांझी के रूप में हुई।
मृतक युवक के भाई जीवन मांझी ने बताया की दो दिन पूर्व ही मुम्बई से उसका भाई घर आया था।
घर से हाट जाने के लिए कह कर घर से निकला था । लेकिन फिर वापस घर नही आया। जबकि 29 नवंबर की सुबह सुचना मिला कि अटका गाँव के एक तलाब में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला है।
इसी सुचना पर शव देखने पहुँचे तो मेरा भाई शिवलाल मांझी का शव है। उधर बगोदर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।
218 total views, 1 views today