प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के अडवारा पंचायत के पहाड़पुर में एक आदिवासी युवती नदी की तेज धार में बह गई। घटना बीते 23 अगस्त की बतायी जा रही है। गांव वाले व बगोदर पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद खेडुवा नदी किनारे एक झाड़ी में अटका मिला शव को बरामद कर लिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता कि स्थानीय रहिवासी मंगरी कुमारी बर्त्तन धोने नदी गई थी। अचानक पैर फिसल कर वह नदी में गिर गई। वह नदी की तेज धार में बह गई। तब से गांव वाले खोजबीन में लगे थे। घटना की सूचना बगोदर पुलिस को भी दिया गया। पुलिस भी खोज बीन में लगी रही।
बताया जाता है कि दूसरे दिन 24 अगस्त को गांव से कुछ दुरी पर नदी के झाड़ी में शव बरामद किया गया। बगोदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर उक्त घटना से पुरे गांव में मातम पसरा है।
घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि धानेश्वर मरांडी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुःख जताया है।
176 total views, 1 views today