पुरा गांव गमगीन, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार थाना (Petarvar Police station) के हद में अंगवाली गांव के राजाटांड मुहल्ले निवासी वीरेंद्र नायक के ग्यारह वर्षीय भांजा शिवम कुमार की मौत बीते 27 मार्च को तेनु-बोकारो नहर में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गयी थी। जिसका शव दूसरे दिन 28 मार्च को प्रातः बेहरागोडा इलाके में नहर के स्लैब में फंसा हुआ मिला। बच्चे के शव को परिजनों ने मामा वीरेंद्र के घर ले गये, जहां उसकी माँ गीता देवी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। दूसरी ओर बच्चे की असमय मौत से पुरा गांव गमगीन है।
जानकारी के अनुसार शव मिलने की खबर पेटरवार थाने को दी गयी। थाना से पुलिस टीम मुहल्ले में पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया। मुहल्ले वालों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर शव को परिजनो को सौंप दिया। बाद में मृत बच्चे के शव को उसके पैतृक गांव गोमियां ले जाया गया। वहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।
मालूम हो बीते 27 मार्च को दोपहर में उक्त बच्चा मुहल्ले के दो अन्य साथियों के साथ निकट के नहर में नहाने गया हुआ था। परिजनों के अनुसार उसे तैरने नही आता था, जिस कारण वह पानी के तेज धार में बह गया था। परिजनों ने अति महत्वपूर्ण बात की जानकारी दी है कि उक्त बच्चे को अबोध अवस्था मे एक दशक पूर्व किसी ने एक मंदिर परिसर में लावारिस छोड़ गया था, जिसे इस परिवार ने पुलिस के समक्ष बांड लिखकर गोद ले लिया था। अफसोस कि अंततः वह असमय ही ईश्वर को प्यारा हो गया।
434 total views, 1 views today