प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट से बोकारो औधोगिक क्षेत्र तक 34.5 किमी की नहर मार्ग के बीच करीब दर्जन भर पुल बनाये गए हैं।
प्रावधानों के अनुसार आम राहगीरों तथा वाहनों की सुरक्षा के लिए पुलों के ऊपर दोनो किनारे रैलिंग का भी निर्माण किया गया है, लेकिन समीपस्थ गांव क्षेत्र के तथाकथित शरारती तत्वों द्वारा ऐसे रैलिंग को जगह जगह तोड़ या काटकर ले जाने से पुल पूरी तरह खतरनाक बन गया है।
जानकारी के अनुसार इन पुलों से गुजरनेवाले आम राहगीर व वाहन चालक भी अधिकतर स्थानीय रहिवासी होते हैं। ऐसे शरारती तत्वों को लोगों के गिरने व मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे लोगों को ही इंसानियत का दुश्मन कहा जाता है।
यूं तो तेनुघाट से बोकारो तक हरेक पुल के रैलिंग कहीं न कहीं अवश्य क्षतिग्रस्त किया गया है, लेकिन पेटरवार प्रखंड के हद में झुझको एवं अंगवाली गांव के बीच 34 नंबर पुल का रैलिंग बीच में काफी दूरी तक तोड़ी गई है, जो कोई भी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।विभागीय अधिकारी व प्रशासन (Administration) भी इस दिशा में लापरवाह दिख रहे हैं।
351 total views, 1 views today