अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे मिले कप को ढ़ोरी जीएम को सौपा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बीते 19 एवं 20 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में ऑफिसर्स क्लब कथारा में आयोजित सीसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे मिले ओभरऑल विजेता कप और प्रशस्ति पत्र को 25 दिसंबर को ढ़ोरी जीएम एम के अग्रवाल को कार्यालय मे सौपा गया। इस अवसर पर जीएम अग्रवाल ने क्षेत्र के सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

बताते चले कि कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में दो दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का ओभरऑल विजेता ढोरी क्षेत्र, जबकि उप विजेता संयुक्त रूप से बीएंडके तथा कथारा क्षेत्र रहा।

जानकारी के अनुसार संपन्न दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सीसीएल मुख्यालय सहित नौ क्षेत्र के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें कथारा, ढोरी, बीएंडके, सीएआरएस बरकाकाना, चरही (हजारीबाग), एनके, पिपरवार तथा रजरप्पा क्षेत्र के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर ओभरऑल विजेता का पुरस्कार प्राप्त करने वाले ढोरी क्षेत्र के प्रतिभागियों में लक्ष्य कुमार नारंग, जेपी नोनिया, जागेश्वर रजवार, देशव, जगत घासी, मनोहर, समय दास, आनंद बाउरी, तृरीत राम, उमाशंकर महतो, अरविंद सिंह, अजय मेहरा, विनोद मिसुर, मनोज पाठक, लक्ष्मी देवी, ज्योति देवी आदि शामिल थे।

मौके पर ढोरी के एसओपी प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उड़के, सीसीएल सीकस के केंद्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा, ललन मल्लाह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 129 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *