प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर छपरा नेशनल हाईवे 19 पर ममता लाईन होटल के समीप मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने पटना के सब्जी कारोबारी के मुंशी की हत्या कर दी। मृतक को गोली लगी है या चाकू से गोंद कर हत्या की गयी है, इसका रहस्योद्घाटन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकता है।
जानकारी के अनुसार सब्जी कारोबारी के जख्मी मुंशी को लहूलुहान अवस्था में सोनपुर पुलिस हाजीपुर सदर अस्पताल ले गयी। जहां उसे चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। यह घटना 9 अप्रैल की दोपहर की बताई जाती है। खून से लथपथ मुंशी को देख आसपास के रहिवासियों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल मुंशी को हाजीपुर सदर अस्पताल ईलाज के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान शिवहर जिला निवासी शिवचंद्र साह के 40 वर्षीय पुत्र चुन्नू साह के रुप में हुई है।
सोनपुर पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गयी है। अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या कर पुलिस के समक्ष चुनौती पेश की है। स्थानीय पुलिस लगातार गश्ती करने का दावा करती है। वही लाईन होटल के आसपास अधिकांश जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि इन सबसे इतर बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया है।
मालूम हो कि, सोनपुर छपरा मुख्य मार्ग पर बालू कारोबार को लेकर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। कब किसके साथ कोई अनहोनी हो जाए यह कहा नहीं जा सकता है। इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के सर पर सार्प कटिंग के निशान की बात कही जा रही है।
जिससे लगता है कि कोई धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा। मृतक सब्जी कारोबारी के कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता था। जिसके पास से एक लाख अठाईस हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।
वही मृतक का मोटरसाइकिल भी घटनास्थल पर पड़ा हुआ था। मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। हाजीपुर सदर अस्पताल में मृतक के परिजन भी पहुंच चुके हैं। जहां पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है।
164 total views, 1 views today