बैंक में पैसा जमा करने गए युवक से अपराधी 1.52 लाख लेकर फरार

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला (Dhanbad District) के हद में चोरी, छिनतई, लूट थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि अब अपराधी थाने के आसपास भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है।

ऐसी ही एक घटना 18 सितंबर की दोपहर को बैंक मोड़ थाना के हद में एचडीएफसी (HDFC) बैंक में घटी। जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ थाना से चंद कदम की दूरी पर भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक में एक युवक को बरगला कर अपराधियों ने एक लाख बावन हजार रुपये (1.52 लाख) लेकर चंपत हो गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जाता है कि धनबाद शहर की हृदयस्थली माना जानेवाला बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा करने आए एक युवक को अपराधियों ने ठगी का शिकार बनाया।

बैंक मोड़ के कर्बला रोड स्थित मेहता इंटरप्राइजेज मोबाइल दुकान कर्मी अपने दुकान से एक लाख 52 हजार रुपये लेकर एचडीएफसी बैंक में 18 सितंबर की दोपहर जमा करने गया था।

जहां उससे दो अनजान व्यक्ति जुड़ गए। दोनों ने मेहता इंटरप्राइजेज कर्मी को पैसा जमा करने की बात कह कर फॉर्म भरने को कहा। जिसके बाद कर्मी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया।

इसी बीच दोनों ने युवक को लालच देते हुए अपने 6 लाख रुपये उसे रखने को कहा। लालच में फंसकर कर्मी ने उन दोनों के रुपये अपने बैग में रख लिए। इसके बाद दोनों अपराधियों में एक को गांव जाने की बात कह कर दूसरा उसे छोड़ने के लिए जाने लगा।

जिसके लिए उसने कर्मी से कुछ पैसे लिए। कर्मी को भरोसा था कि उसके पास उन दोनों के 6 लाख हैं। लेकिन बड़े ही शातिराना तरीके से दोनों व्यक्ति कर्मी के पैसे लेकर फरार हो गए।

जिसके बाद उसे लालच करने का अंजाम पता चला।इसी बीच युवक के पास से 1 लाख 52 हजार रुपए लेकर दोनों चंपत हो गए। कर्मी जब पैसा जमा करने के लिए काउंटर पर पहुंचा तो अपने पास पैसे को नदारद देख उसके होश उड़ गए।

घटना के बाद मामले की सूचना बैंक मोड़ पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कर्मी से पूछताछ में जूट गयी। वहीं अपराधियों के धरपकड़ के प्रयास में पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय कर दिया गया है।

 224 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *