एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के शाहपुर बघौनी स्थित फाजिलपुर में 14 सितंबर को स्थानीय रहिवासियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष सह इनौस जिलाध्यक्ष आसिफ होदा ने किया। बैठक में मो. रहमान, मो. आले, मो. ओसैद आदि ने भाग लिया।
बैठक में मौजूद भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसान कभी अनावृष्टि तो कभी अतिवृष्टि के शिकार होते रहे हैं। नकली खाद, बीज, दवा भी किसानों के फसल को छति पहुंचा रहे हैं। किसानों के योजनाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के अभाव में किसानों को हरा सब्जी को कम कीमत पर बेचना ही पड़ता है। किसानों को दूध का कीमत कम देकर निजी कंपनी उपभोक्ताओं से मनमानी राशि वसूल रही है।
माले नेता ने कहा कि किसान को परेशान कर देश को खुशहाल नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने सरकार से किसानों को नि: शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र देने की मांग की।
बैठक में आगामी 24 सितंबर को मोतीपुर बंगली पर आहुत अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड सम्मेलन में किसानों की भागीदारी कराने, सम्मेलन की सफलता के लिए किसान बैठक करने, पर्चा वितरण करने समेत अन्य कई निर्णय लिये जाने की जानकारी अपने अध्यक्षीय संबोधन में आसिफ होदा ने दी।
171 total views, 1 views today