मुश्ताक खान/मुंबई। शिवसेना प्रमुख व राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे (State CM Uddhav Thakre) के जन्मदिन पर वार्ड क्रमांक 147 की नगरसेविका अंजली संजय नाईक द्वारा रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं का वितरण किया।
वाशीनाका में विभाग प्रमुख एवं नगरसेवक मंगेश सातमकर के हाथों क्षेत्र के करीब 200 जेष्ठ महिला एवं पुरूष शिवसैनिकों में वस्तुओं का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उप विभाग प्रमुख राजेंद्र पोल, पूर्व महिला संगठीका विजया ताई पवार, शाखा प्रमुख विजय नागावकर, युवासेना महिला शाखा प्रमुख श्रृतिका देसाई, शिवसेना के कांती लाल अग्रवाल (सिंघल)आदि गणमान्य मौजूद थे
235 total views, 1 views today