एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष, इंडियन नेशनल माइंस वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष व् बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिया गया। इससे पूर्व विधायक सिंह इंटक के राष्ट्रीय सचिव के दायित्व का निर्वाह कर रहे थे।
केंद्रीय कमेटी की सूची में विधायक की लगनशिलता, कार्यकुशलता और मजदूरों के प्रति निरंतर कार्य के प्रति सेवा भावना के कारण संगठन में पदोन्नति देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर किया है। यह बेरमो और झारखंड के लिए गौरव की बात है। केंद्रीय श्रम संगठन में बेरमो बोकारो का परचम हमेशा लहराता रहा है। यह मजदूरों का प्रेम और विश्वास को दर्शाता है।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल को अपनी भावना से अवगत कराते हुए नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि प्राकृतिक के संरचना के विपरीत कोयला मजदूर जोखिम भरा कार्य कर देश के विकास में हमेशा अपने निरंतर सेवा देते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि करोना काल के समय में जब सभी देशवासी अपने को सुरक्षित रखने के लिए कमरे में बंद रहे, वही कोयला मजदूर अपनी जान का परवाह किए बिना अपनी सेवा देते रहे। यह किसी जंग से कम नहीं था। वैसे समय में जब कोल इंडिया अत्यधिक मुनाफे की ओर बढ़ रहा है और वेतन समझौता अभी तक नहीं हो पाना चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण इंटक जेबीसीसीआई में शामिल नहीं हो सका। एनसीडब्ल्यू 11 में 9वीं बैठक में शामिल हुआ और दसवां बैठक 19 तारीख को होना है। उक्त बैठक में वेतन समझौता पूरी हो सके इसका मजबूती से प्रयास होगा।
बेरमो विधायक ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए यूनियन के पदाधिकारी मजबूती के साथ प्रबंधन के समक्ष मजदूर समस्याओं को रखने का कार्य करें। जरूरत पड़ने पर वे परियोजना तथा क्षेत्र में ही अपनी उपस्थिति दर्ज करने से पीछे नहीं रहेंगे। श्रमिक उत्पादन बढ़ाने में सहयोग करें। उनका वेलफेयर उनकी प्राथमिकता होगी। साथ हीं उन्होंने कहा कि सुरक्षित उत्पादन और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मशीनों का सदुपयोग प्रबंधन सुनिश्चित करें।
विधायक ने कहा कि वर्तमान परिवेश में केंद्र सरकार सभी पब्लिक सेक्टर को एक षड्यंत्र के तहत आउटसोर्स को बढ़ावा देने के लिए अपनी योजना बना रखी है। जिसका मजबूती से विरोध नहीं हुआ तो पब्लिक सेक्टर का अस्तित्व राष्ट्रीयकरण से निजीकरण की ओर चला जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राकोमयू सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह, संगठन सचिव वेद व्यास चौबे, आशीष चक्रवर्ती, युवा कांग्रेस के विजय यादव, सीएस प्रसाद, संतोष सिन्हा, अमनदीप सिंह, देवाशीष आस, सुजीत मिश्रा, मोहम्मद शमीम, अशोक यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
253 total views, 1 views today