एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय तथा उसके आसपास कॉलोनियों में महीनों से जमा कचरे को ठेकेदार द्वारा युद्ध स्तर पर साफ सफाई कराई जा रही है। ठेकेदार के अनुसार अब तक लगभग 90 प्रतिशत कचरा साफ किया जा चुका है, शेष की भी सफाई एक-दो दिन के भीतर कर लिए जाने की बात कही जा रही है।
इस संबंध में 5 अक्टूबर को संबंधित कार्य के ठेकेदार मोहम्मद जाहिद ने कहा कि विभागीय स्तर पर आदेश मिलने के साथ हीं उनके द्वारा दुर्गा पूजा त्यौहार को देखते हुए युद्ध स्तर पर साफ सफाई का काम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अब तक महाप्रबंधक कार्यालय से सटे न्यू सी टाइप कॉलोनी, रशियन कॉलोनी, असनापानी मार्ग, गायत्री कॉलोनी, सी टाइप कॉलोनी, स्टाफ क्लब लाइन, एरिया अकाउंट लाइन, पोस्ट ऑफिस लाइन, गर्ल्स स्कूल लाइन, गर्ल्स स्कूल के पीछे के लाइन, स्टाफ कॉलोनी के पीछे के लाइन तथा मस्जिद कॉलोनी के सड़कों और जगह-जगह जमा कूड़ा करकट की साफ सफाई कराई जा रही है।
वहीं अधिकारियों के निर्देश के बाद बोरिया बस्ती मार्ग, ऑफीसर्स क्लब के समीप मुख्य सड़क किनारे तथा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जमा कचरे की साफ सफाई की जा रही है।
ठेकेदार जाहिद ने बताया कि इस कार्य को पूर्ण करने को लेकर उनके द्वारा दो जेसीबी के अलावा आधा दर्जन ट्रैक्टर सहित दर्जनों मजदूरों को लगाया गया है, ताकि यथाशीघ्र सफाई कार्य को पूर्ण किया जा सके और दुर्गा पूजा देखने आने जानेवाले श्रद्धालुओं को कठिनाई न झेलना पड़े।
इस संबंध में कथारा क्षेत्र के विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी वासियों की शिकायत के बाद महाप्रबंधक संजय कुमार के निर्देश पर इस कार्य का प्राक्कलन तैयार किया गया तथा कार्य का आवंटन के बाद संबंधित ठेकेदार पर दुर्गा पूजा से पूर्व ही कार्य पूर्ण करने का दबाव बनाया गया, जिससे कि यह संभव हो सका है।
99 total views, 2 views today