गायत्री ज्ञान मंदिर पहुंचा अभिमन्त्रीत अक्षत कलश, श्रद्धालुओं ने की पूजा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गायत्री कॉलोनी कथारा के समीप स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में 17 दिसंबर को श्रीराम जन्मभूमि से आये अक्षत कलश की श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा की।

आगामी 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या नगरी में होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर गायत्री ज्ञान मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बैठक हुई, जिसमें भारतीय मजदूर संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं गायत्री परिवार बेरमो प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

बैठक में मुख्य रूप से आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

साथ ही बैठक के पश्चात अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्रीराम जन्मभूमि से आये अक्षत कलश की मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना के बाद उपस्थित प्रखंड के 19 पंचायतों के संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को कलश सौंपा गया, जिसे आगामी 1 से 15 जनवरी तक अपने-अपने पंचायतों में अक्षत कलश लेकर डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार करने एवं अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर सहमति बनी।

मौके पर संघ के प्रखंड कार्यवाह दीपक वर्मा, पूर्व कार्यवाह विनय कुमार सिंह, जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, भामसं के दिलीप कुमार, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, के. ललिता राव, गायत्री परिवार के चंद्रभूषण प्रसाद, पंचदेव प्रसाद यादव, दिनेश पांडेय, रामकृष्ण, उमेश प्रसाद, बबन कुमार सिन्हा, शिवप्रकाश पांडेय, अजय राम, विकास कुमार, आदि।

मुकेश कुमार तांती, अनील कुमार मिश्रा, सोनू कुमार, धनंजय कुमार, चंदन स्वर्णकार, मुकेश कुमार वर्मा, महेश कुमार, दिनेश कुमार निषाद, पुष्पा देवी, रीना सिन्हा, वंदना सिन्हा, पूनम देवी, कर्मी देवी, हेमिया देवी, कलावती देवी सहित काफी संख्या में श्रीराम भक्त उपस्थित थे।

 195 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *