अधिकारी, प्रतिनिधि लोगों को कर रहे टीकाकरण के लिए जागरूक
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। टीकाकरण कार्य में गति लाने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बोकारो जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से जिले में टीकाकरण को अभियान मोड में लिया गया है।
बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district Deputy Commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर लगातर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सभी प्रखंडों में माइकिंग कर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इतना ही नहीं विभिन्न विभागों के अधिकारी, बीडीओ/सीओ, जन प्रतिनिधि आदि भी क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं। इसी का कारण है कि टीकाकरण को लेकर आसामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई गई अफवाह व भ्रम ग्रामीण क्षेत्रों में टूट रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब टीकाकरण में दिलचस्पी दिखा रहे है और प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में 13 जून को भी जिले में टीकाकरण अभियान का संचालन किया गया। उक्त जानकारी बोकारो जिला जनसंपर्क कार्यालय कर्मी आशुतोष कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों बेरमो, चंदनकियारी, चास, गोमियां, जरीडिह, कसमार, नवाडीह, पेटरवार एवं चंद्रपुरा में टीकाकरण कार्य किया गया। इस अवसर पर पर बड़ी संख्या में लोगों को टीका दिया गया। साथ ही उन्हें कोविड 19 अनुकुल व्यवहार का आगे भी पालन करने को कहा गया।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती ने कहा कि उपायुक्त सिंह ने टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य आगे भी जारी रखने को कहा है। ताकि टीकाकरण का जो लक्ष्य है उसे प्राप्त किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि लोगों को बताएं कि टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाए है। योजनाबद्ध तरीके से सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक, टीकाकरण के नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों को राज्य से प्राप्त टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने की बात कहीं।
डीपीआरओ के अनुसार टीकाकरण अभियान के तहत 13 जून को विभिन्न सेशन साइटों के अलावा प्रखंडों में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से भी टीका लगाया गया। मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से डोर टू डोर जाकर आहर्ता पूर्ण करने वाले लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर वैन को विभिन्न दूर-दुरस्त पंचायतों एवं गांवों में ले जाया गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के इस पहल की काफी सराहना की। कहा कि इस व्यवस्था से वृद्ध एवं दिव्यांग लोगों को टीकाकरण में काफी सहूलियत होगी।
262 total views, 1 views today