मांग मानने या जान जाने तक अनशन जारी रहेगा- अनशनकारी
बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटियों के रेपिस्ट को बचाने की साजिश-बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बीते 27 मार्च से स्वाति हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने, बतही देवी रेप- हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने समेत अन्य मांगों को लेकर समस्तीपुर एसपी के समक्ष जारी भाकपा माले के अनशन के चौथे दिन अनशनकारियों की हालत बिगड़ी।
पेट, छाति, सिर दर्द, कमजोरी एवं ब्लड प्रेशर फलक्चुएशन की शिकायत पर चिकित्सक ने सदर अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी, जिसका विरोध उपस्थित माले कार्यकर्ताओं ने किया। फलतः चिकित्सक सरकारी बस स्टैंड स्थित अनशन स्थल पर ही स्वाति की मां फूलन देवी, बतही देवी के अनशनकारी पुत्र श्याम कुमार को सलाईन चढ़ाना शुरू किया।
बताया जाता हैं कि अनशनकारी गंगा प्रसाद पासवान, बिरजू साह, सुधांशु प्रियदर्शी, मो. सकुर, रीता देवी, रामसेवक राय उर्फ लाल बाबा की स्थिति भी खराब है। अनशन स्थल पर बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित हैं।
मौके पर अनशनकारियों ने मांग माने या जान जाने तक अनशन जारी रखने की घोषणा की। इस अवसर पर भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि कार्रवाई की मांग को लेकर ईमानदार कहलाने वाले एसपी विनय तिवारी के समक्ष चार दिन से अनशन जारी है, लेकिन आज तक अनशनकारियों या माले प्रतिनिधियों से वार्ता तक करने की जहमत एसपी द्वारा नहीं उठाया जाना निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में मांं- बेटी की अस्मत लूटने, हत्या के दोषियों को बचाने की साजिश की जा रही है। भाकपा माले न्याय मिलने तक यह आंदोलन जारी रखेगी।
177 total views, 1 views today