गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर परिषद प्रांगण में बीते 17 दिसंबर को कुल 34 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
नप हाजीपुर की सभापति संगीता कुमारी द्वारा लगभग दो करोड़ की लागत से बनी कुल 34 योजनाओं का केन्द्रियकृत रूप से रिमोट दबाकर उद्घाटन किया गया। जिसमें नप हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, वार्ड पार्षद गण एवं उनके प्रतिनिधि, सभी कार्यालय कर्मी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार उद्घाटन किए गए 34 योजनाऐं कुल 26 वार्डो में कार्यान्वित की गई है, जिसमें वार्ड क्रमांक 3, 5, 6, 8, 10, 12, 14, 15, 16, 19, 21, 25, 26, 27, 28, 29, 34, 35, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43 एवं 45 शामिल है। जिसकी कुल लागत लगभग 2 करोड़ है। बताया जाता है कि इसमें 20 योजनाओं में कार्य चल रहा है तथा कुछ पर कार्य प्रारंभ होने वाला है। जो कि कुल 18 वार्डो में है।
इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित वार्ड पार्षद ज्योत्सना कुमारी, ब्रह्मदेव भगत, मनोज कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, संतोष साह, संध्या रानी, राजू राय, अरुण सिंह, शिव पासवान, अनीता देवी, रंजीत कुमार, अमित सिंह, मंटू पटेल, शिवजी राय, बबलू बाबा, रघुनाथ चौधरी, सियाराम साह, अभय कुमार, पूनम चौरसिया, राजू कुमार, कांति देवी इत्यादि ने नगर परिषद द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की लेकिन स्थल पर नगर का हाल अब भी दयनीय ही बना हुआ है।
211 total views, 1 views today