एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर शहर में 17 अप्रैल को आयी आंधी पानी ने शहर का हाल बेहाल कर दिया। आंधी से पोल में लगा विद्युत तार टूटकर धराशायी हो गया, जिससे पुरा शहर अंधेरे के आगोश में समा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 17 अप्रैल को आयी तेज आंधी-पानी से समस्तीपुर शहर के मवेशी अस्पताल के समीप लगे ट्रांसफार्मर से 440 वोल्ट का तार टूटकर सड़क पर गिरने से समस्तीपुर- मुसरीघरारी मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। संयोगवश बिजली कटी हुई थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
माले जिला स्थायी समिति सदस्य सिंह ने जिला प्रशासन तथा विद्युत विभाग से तार जोड़कर शहर में अविलंब विधुत आपूर्ति शुरू करने की मांग की है।
36 total views, 5 views today