रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड में ठेकेदारी प्रथा से सड़कों का अस्तित्व खतरे में हो रहा है।
जानकारी के अनुसार पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा कसमार प्रखंड के विभिन्न गांव में पाइप लाइन बिछाने के क्रम रोड के किनारे गड्ढा ना करके रोड को तोड़ा जा रहा है। संवेदक द्वारा स्वयं के बदले पेटी के रुप में दूसरे को उक्त काम को पुरा करने का जिम्मा दिया गया हैं, जिसके चलते रोड को जहां-तहां मशीन के द्वारा गड्ढा करने के दौरान ढलाई सड़क को भी तोड़ दिया गया है।
बताया जाता है कि बागदा पीसीसी सड़क जहां तंहा तोड़ दिया गया है। इसे लेकर भाजपा के कसमार प्रखंड महामंत्री परमेश्वर नायक ने झारखंड सरकार के पेयजल विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर को पत्र लिखने का निर्णय लिया है। भाजपा नेता के अनुसार पाइप लाइन को देखने वाला सरकार के द्वारा अभियंता काम कैसे हो रहा है, झांकने तक कभी मुनासिब नहीं समझते है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त पाइपलाइन का काम संवेदक द्वारा राजनैतिक दबाव के चलते पेटीदार को दिया गया है। जिसके कारण ठेकेदारी प्रथा में काम संतोषजनक नहीं बताया जा रहा है। जहाँ तहां मनमर्जी गड्ढा करके पाइपलाइन का काम हो रहा है। कसमार प्रखंड में जितने भी पाइपलाइन का काम हुआ है और हो रहा है, प्राक्कलन के अनुसार एक भी काम नहीं हो रहा है।
219 total views, 2 views today