विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में धनबाद रेल मंडल के गोमियां रेलवे स्टेशन में लोहे की पानी टंकी की स्थिति जर्जर हो गयी है। सीपीएम नेता राकेश कुमार ने रेल महकमा से यहां नई पानी टंकी से पानी चालू करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गोमियां रेलवे स्टेशन में लोहे से निर्मित वर्षो पुरानी लोहे की बनी पानी टंकी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। उक्त पानी टंकी कब लगायी गयी होगी, इसका किसी को पता नही। यात्री भी इसी टंकी के पानी को पीते है।
इस संबंध मे सीपीएम प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने कहा कि गोमियां रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं के लेकर कई बार पत्राचार भी कर चुके है। प्रबंधन की इच्छा शक्ति के अभाव के कारण नई पानी टंकी अभी तक चालू नहीं हो पाई है।
जिसके कारण लोहे की बनी जर्जर बरसों पुरानी पानी टंकी से स्टेशन में पानी का सप्लाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी पानी टंकी के पानी का इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने धनबाद रेल मंडल के संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से मांग करते हुए जल्द से जल्द नई पानी टंकी से पानी चालू करने की मांग की है।
340 total views, 1 views today